आजकल के बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगने की समस्या से जूझ रहे है । इसके पीछे खास वजह है मोबाइल, सोशल मीडिया, टीवी और गेम्स आदि। Padhai me man kaise lagaye अक्सर सभी स्टूडेंट्स का यह सवाल रहता है। अगर आप भी अपनी स्टडीज पर Focus करने के लिए Tips to Focus on Studies जानना चाहते है तो आप सही जगह पर है। आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 5 आसान ट्रिक्स एंड बतायेंगे जिन्हे फॉलो करके आप भी अपनी स्टडी को बेहतर कर सकते है।
5 Simple Tricks to Focus on Studies in Board Exam
बोर्ड एग्जाम हो या किसी भी जनरल एग्जाम की बात हो स्टूडेंट्स में एक डर का माहौल सा परीक्षा के दिनों में रहता है । इसका मुख्य कारन है समय से तैयारी न रखना। तैयारी न रखने के पीछे उनकी अपनी लापरवाही और पेरेंट्स की नजरअंदाजि तो है ही साथ ही साथ स्टूडेंट्स का पढाई में मन नहीं लगना भी एक ख़ास वजह है। स्टूडेंट्स को अपने मन को बाहरी चीजों से हटा कर जबरदस्ती पढाई में लगाना पड़ेगा तब ही जा कर वे success हासिल कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपके लिए Study tips for board students विस्तृत चर्चा करने जा रहे है।
पढ़ाई में मन क्यों नहीं लगता? Why Students Lose Focus
Study में concentration बनाना बहुत इम्पोर्टेन्ट है। लेकिन यह करना सबके लिए मुश्किल रहता है। आज कल स्टूडेंट्स ज्यादातर समय मोबाइल पर ही स्पेंड कर रहे है। रील्स के इस दौर में स्टूडेंट्स पढ़ाई को बोरिंग समझने लगते है। साथ ही साथ सही टाइमटेबल और आसपास मौजूद डायवर्सन के कारन परीक्षा के समय स्टूडेंट्स आत्मविश्वास की कमी महसूस करते है।
Exam का डर स्टूडेंट्स में बहुत कॉमन है। इन सबमे जरूरी है मोबाइल की लत से बचना। स्टूडेंट्स को चाहिए की जितना हो सके आप मोबाइल से खुद को दूर रखने का प्रयास करे। अगर बहुत इम्पोर्टेन्ट हो जैसे की study apps for students का यूज करना हो तो ही मोबाइल का उपयोग करे।
पढ़ाई में मन लगाने के लिए 5 आसान ट्रिक्स Study tips for board students

1. सही टाइमटेबल है जरूरी Proper Study Timetable
जिन स्टूडेंट्स को यह समस्या है की padhai me man kaise lagaye इसके लिए सबसे पहले जरूरी है study timetable बनाना। Class 6th तो 10th के स्टूडेंट्स छोटे-छोटे स्लॉट में टाइम टेबल बना कर पढ़ाई करें। और एक साथ लगातार पढाई न करे जैसे की 25-30 मिनट पढ़ाई + 5 मिनट ब्रेक। अगर कोई विषय आपको कठिन लगता है तो उसे सुबह के समय पढ़े इससे आपका दिमाग फ्रेश हो। कोई subject आपको Easy लगता है तो उसे रात को पढ़ें।
2. पढ़ाई को बोझ न बनने दे Make Study interesting
Study को Interesting बनाने के लिए स्टूडेंट चार्ट, फ्लैश कार्ड और माईंड मैप्स का इस्तेमाल कर सकते है । साथ ही साथ आप अपने फ्रेंड्स के साथ ग्रुप स्टडी करें। पेरेंट्स को चाहिए की अपने बच्चो को छोटे छोटे अचीवमेंट्स के लिए छोटे-छोटे रिवार्ड भी दें।
3. मोबाइल से दूरी है जरुरी Stay Away From mobile
मोबाइल आजकल बच्चो के ध्यान सबसे ज्यादा भटका रहे है। पेरेंट्स को ध्यान रखना चाहिए की बच्चे जब पढाई करे उनके मोबाइल को उनसे दूर रखे या एयरप्लेन मोड में रखें। अगर आवश्यक हो तो ही उन्हें मोबाइल का यूज करने दे। Students के लिए यह exam tip बहुत ज़रूरी ट्रिक है।
4. टारगेट (लक्ष्य) सेट करें Set Targets
जब भी आप Study करे तो पहले तो Syllabus को ठीक से चेक कर ले। इसके बाद टॉपिक वाइज स्टडी करे । मतलब डेली 2-3 छोटे टॉपिक्स को पूरा करने का टारगेट बनाएं। जिस दिन का जो टारगेट है उसे उसी दिन पूरा करने का ट्राई करे। इससे आपको स्टडी करने में motivation मिलेगा। चाहे आप NCERT, CBSE, ICSE और State Board जिस भी बोर्ड के स्टूडेंट है यह Study trick आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
5. नींद और अच्छी डाइट भी है जरुरी keep Healthy Lifestyle
Study me focus karne ke liye शरीर का ठीक रहना भी ज़रूरी है। अगर आप अच्छे से स्टडी करना चाहते है तो लघभग 6-7 घंटे नींद ले। खाने में भी आपको फल, दाल, हरी सब्जियाँ अपने बच्चो को देनी चाहिए । इससे आपको दिन भर energetic फील होगा और आपको study concentration tips को और मजबूत बना देगा।
इन बातो का भी रखे ध्यान Bonus Study Exam Preparation Tips
- पिछले साल के पेपर्स एवं model papers को सॉल्व करें।
- जो सब्जेक्ट आपको difficult लगता है उस पर थोड़ा अधिक focus करे
- एवं हालात जो भी हो आप अपने लक्ष्य पर डेट रहे और आत्मविश्वास बनाए रखें
निष्कर्ष Conclusion
अब आप जान चुके हैं कि padhai me man kaise lagaye और Tips to Focus on Studies 5 Simple Tricks तो आप आज से ही अपनी स्टडी में लग जाये और अच्छे मार्क्स ला कर अपने पेरेंट्स को ख़ुशी दे। साथ ही आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।
- Exams Preparations Tips in Less Time Without Stress Class 6th to 10th: इन टिप्स के माध्यम से कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करे - August 26, 2025
- Last Minute Exam Writing Tips for Class 8th 9th 10th Students : एग्जाम के लास्ट मिनिट में फुल मार्क्स लाने के लिए ये ट्रिक्स फॉलो करे - August 26, 2025
- Tips to Focus on Studies 5 Simple Tricks : पढ़ाई में मन लगाने के लिए ये 5 आसान ट्रिक्स आजमाएं - August 26, 2025