Last Minute Exam Writing Tips for Class 8th 9th 10th Students : एग्जाम के लास्ट मिनिट में फुल मार्क्स लाने के लिए ये ट्रिक्स फॉलो करे 

परीक्षा के ऐन मौके पर जबकि आप एग्जाम सेंटर में आ चुके हो तो ये फाइनल मिनिट्स बहुत इम्पोर्टेन्ट होती है। परीक्षा शुरू होने की नर्वस नेस के कारण स्टूडेंट्स हड़बड़ाहट में पेपर में सही से परफॉर्म नहीं कर पाते है। लास्ट मिनिट्स में किस तरह की preparations और क्या चीक्जए यद् रखना महत्वपूर्ण है हम आपको इस पोस्ट के जरिये समझायेंगे। चाहे आप CBSE ICSE NCERT या किसी state बोर्ड के स्टूडेंट्स हो तो भी आप आसानी से इन tricks को फॉलो करके अच्छे मार्क्स ला सकेंगे।     

Last Minute Exam Tips for Class 8th 9th 10th Students 

एक्साम्स शुरू होने से कुछ मिनिट्स पहले और पेपर कम्पलीट होने तक का टाइम बहुत डिफिकल्ट रहता है।  इस समय में आप नर्वस होते है लेकिन आपको इस से बाहर आकर टाइम रहते हुए पेपर फिनिश करना होता है।  अगर आप कुछ बेसिक पॉइंट्स का ध्यान रखे तो आप इन सब बातो से बच सकते है।  जिससे की आपको एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में कोई भी परिशानी नहीं होगी। इन आसान टिप्स को पेरेंट्स अपने बच्चो को अगर समझा सकेंगे तो वे देखेंगे की बच्चा परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकेगा।   

Last Minutes Board Exam Strategy & Preparations Tips 

Last Minute Exam Writing Tips for Class 8th 9th 10th Students

परीक्षा से पहले रिलैक्स रहे (Be Relaxed Before Exam)

एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को चाहिए की वो एग्जाम को ले कर स्ट्रेस न ले। एग्जाम शुरू होने से कुछ मिनिट पहले अपने मंद को रिलैक्स रखने का प्रयास करे। लास्ट मिनिट का स्ट्रेस आपकी पूरी मेहनत खराब कर सकता है । 

लास्ट मिनिट स्टडी से बचे  (Avoid last minute Studies)

ज्यादातर स्टूडेंट्स लास्ट मिनिट तक पढ़ने में बिजी रहते है। जो की एकदम गलत है इससे आप का माइंड पर प्रेशर आ जाता है और हो सकता है की आप पुराना पढ़ा हुआ भी ठीक से एग्जाम में नहीं लिख पाए।  इसलिए आप एग्जाम से थोड़ी देर पहले बिलकुल भी लोड नहीं लेते हुए स्टडी बंद कर दे।   

आसान वर्ड्स में आंसर लिखे (Use Simple Language)

ध्यान रखे की आप अपने आंसर को एग्जाम में जहाँ तक हो सके आसान वर्ड्स में सिंपल लैंग्वेज का यूज करते हुए ही लिखे। जिससे की examiner को कॉपी चेक करने में अधिक परेशानी न हो। क्लियर आंसर लिखने से आपको ज्यादा मार्क्स मिल सकेंगे।

पेपर को ध्यान से पढ़े (Read Question Paper) 

आप एग्जाम हॉल में एंटर करेंगे उसके बाद आपको रूम में पेपर डिस्ट्रीब्यूट किये जायेंगे।  जब टीचर्स द्वारा आपको पेपर ओपन करने की परमिशन मिल जाये तो आप सबसे पहले पुरे पेपर को ध्यान से एक बार पढ़े। और देख ले की किस सेक्शन को किस Question को आप सबसे अच्छे से लिख सकते है। 

उसके बाद आप अपना पेपर करना शुरू करे।  जो प्रश्न आपको सबसे अच्छे से आता हो उसे आप सबसे पहले करने का ट्राई करे।  जिन Questions में आपको कोई डाउट है या आप उनके जवाब नहीं जानते है उन्हें थोड़ी देर बाद सॉल्व करे । इससे आपको उन प्रश्नो में Full Marks मिल सकेंगे जिनका जवाब आपको आता है।     

टाइम लिमिट का ध्यान रखे (Remember Time limit)   

एग्जाम में जरूरी है की आप time limit का ध्यान रखे। किसी भी question पर अधिक टाइम न देकर सभी प्रश्नो को सॉल्व करने का ट्राई करे। कई बार क्वेश्चन आंसर लिखते समय हम टाइम लिमिट भूल जाते है और पेपर अधूरा रह जाता है। इससे आपको एग्जाम में कम मार्क्स आते है। इसलिए ऐसे गलती करना अवॉयड करे

उचित जवाब ही लिखे (Follow Word Limit) 

किसी भी सवाल का जवाब लिखते समय Word limits का ध्यान रखो।  यानी की जितने वर्ड्स में सवाल का जवाब देने को कहा गया है उतने में ही जवाब लिखे।  अनावश्यक जवाब लिख कर कॉपी भरने का ट्राई नहीं करे।  अगर किसी सवाल का Answer एक लाइन में देने को लिखा हुआ है तो एक या 2 लाइन के अंदर तक ही जवाब लिखे। साथ ही कम मार्क्स के Questions में answers अधिक बड़ा न लिखे।   

आंसर शीट में एडिटिंग से बचे (Avoid Over Writing and Editing)

जहाँ तक सम्भव हो कॉपी में ओवर राइटिंग एवं एडिटिंग न करे। इससे आपका सही answer भी दिखने में सही नहीं लगेगा और हो सकता है की examiner को जवाब समझने में परेशानी ए तो वह इसके मार्क्स आपको नहीं देगा। इसलिए अपने आंसर को क्लियर वर्ड्स में लिखे।

पॉइंट्स में आंसर लिखे (Use bullet Points) 

किसी भी आंसर को लिखने के लिए आप बुलेट पॉइंट्स और हेडिंग्स का यूज करे।  इससे आपका आंसर क्लियर दिखेगा और कॉपी चेक करते समय एग्जामिनर को सुविधा रहेगी जिससे आपको आसानी से मार्क्स मिल सकेंगे।  

डाइग्राम बना कर आंसर लिखे (Make Diagram if need) 

अगर किसी Question में डायग्राम बना कर सम्जहने की जरूरत है तो उसे अच्छे से Proper Clean diagram बना कर दर्शाये।  इससे आपको ज्यादा से ज्यादा आंसर मिल सकेंगे।  

कॉपी सबमिट करने से पहले चेक करे (Recheck Before Submit) 

कॉपी को सबमिट करने से पहले एक बार सभी प्रश्न एवं आंसर चेक कर ले।  इससे अगर कोई प्रश्न गलती से रह गया होगा तो आप को पता चल जायेगा।  इसके साथ ही कोई अगर गलती आपने की हो तो आपको उसे सही करने का मौका मिल जायेगा।  चेक करने के बाद आप इसे सबमिट कर सकते है।

स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स अगर इन सब Last Minute Exam Writing Tips for Class 8th 9th 10th Students को follow करके अपना एग्जाम करते है तो हमारा विश्वास है आप जरूर अच्छे marks score कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में हमे लिख सकते है हम आपके Comments का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।   

Leave a Comment