एक्साम्स आते ही बच्चो के सिर पर तैयारी करे का प्रेशर बढ़ने लगता है । ऐसे में कम समय में तैयारी करना एक बड़ा टास्क हो जाता है। अगर आप पहले से ही परीक्षा की Preparations करते रहे है तो आपको उतनी समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर आपने शुरू से तैयारी नहीं की है तो आपको थोड़ी तकलीफ आ सकती है। बहरहाल आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज इस पोस्ट के जरिये बताएंगे Tips to Prepare for Exams in Less Time Without Stress for Class 6th to 10th Students इन टिप्स के माध्यम से कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी आप कर सकेंगे ।
Tips for Exams Preparations in Less Time Without Stress
एक्साम्ज में कम समय रहने पर स्टूडेंट्स को तैयारी की चिंता सताने लगती है। लेकिन तैयारी करने के लिए आपको सही गाइडेंस की जरूरत भी रहती है। जिससे की आप without stress के कम समय में तैयारी कर सकते है। अगर आपका बच्चा भी NCERT, CBSE, ICSE या किसी स्टेट बोर्ड में पढ़ाई कर रहा है तो आप को जानना जरूरी है की आपका बच्चा परीक्षा की तैयारी तो सही से करे लेकिन साथ में स्ट्रेस से भी दूर रहे । वार्ना अक्सर एग्जाम के टाइम में बच्चे अनावश्यक स्ट्रेस ले लेते है और अपनी परीक्षा में फ़ैल हो जाती है अथवा उतना अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाते है। हम यहां ऐसे Exams Preparations Tips in Less Time Without Stress पॉइंट्स आपको बता रहे है जिससे की आप भी बच्चो की एग्जाम के टाइम में हेल्प कर सकेंगे ।
Tips for Exams Preparations in Less Time Without Stress for Class 6th to 10th

Start Early Exam Preparations (समय से तैय्यारी शुरू करना है महत्वपूर्ण )
Exam Stress से बचने के लिए आपको सबसे जरूरी है आपका बच्चा ऐन मौके पर (last time) पर परीक्षा की तैयारी शुरू न करे। परीक्षा का शिड्यूल बोर्ड ज्यादातर परीक्षा से कुछ माह पहले ही वेबसाइट पर अथवा नेवसपपेर के माध्यम से अपलोड कर देते है। ऐसे में आपको उसी समय से परीक्षा की तैय्यारी शुरू कर देनी चाहिए। सबसे बेहतर तो यह है की आप ध्यान रखे की आपका बच्चा स्टार्टिंग से ही धीरे धीरे करके सब सब्जेक्ट्स को कवर करता रहे।
Check Syllabus and Exam Pattern सिलेबस याद रखे
एग्जाम में बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्टूडेंट्स को अपनी क्लास का पूरा syllabus और Exam Pattern subject wise याद होना चाहिए। अगर आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी है तो ही आप उन टॉपिक्स को टीएयरी के समय कवर कर पाएंगे जो की एग्जाम में आने वाले है। अगर आप इस तरह से नहीं करते है तो संभव है की आप कुछ ऐसे टॉपिक्स को पढ़ ले या कुछ ऐसे टॉपिक्स जो की एग्जाम में आने वाले है वो आप पढ़ने से रह जाओ। ऐसे में आपके पुरे मार्क्स नहीं आ पाएंगे। इसलिए किसी भी क्लास किसी भी बोर्ड की तैयारी के समय में आपको Syllabus और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है। इससे आप चाहे तो प्रिंट करके अपने स्टडी टेबल के पास चिपका कर भी रख सकते है जिससे की आप समय समय से उसे देख सके ।
Study in Manageable Sessions सेशन में स्टडी करे
जहाँ तक सम्भव हो आप सेशंस में स्टडी करे यानी की कुछ hours स्टडी करके थोड़ा ब्रेक जरूर ले। इससे आपकी बॉडी को आपकी आईज को और मंद को रिलैक्स मिल सकेगा। आप चाहे तो अपने बच्चे के लिए उसकी सलाह से एक प्रॉपर टाइम शिडयूल बना सकते है जिसमे की आप हर सब्जेक्ट को निर्धारित समय दे सके । इससे परीक्षा से पहले बच्चा सभी सब्जेक्ट्स पर पूरा फोकस कर सकेगा । और कोई भी चैप्टर तैयारी से छूटेगा नहीं । ध्यान रखे की कुछ घंटे की पढ़ाई के बाद कम से कम 20 मिनिट का गैप अवश्य रखे। कभी भी एक ससथ लम्बे समय तक बच्चे को स्टडी नहीं करने दे। खेल कूद भी बच्चो के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है ।
Solve Previous years’ Question Papers पुराने पेपर्स को सॉल्व करे
जब आप किसी परीक्षा की तयारी कर रहे है तो आपको जरूरी है की आप Previous Years के Papers और मॉडल पेपर्स को भी चेक करे साथ ही साथ उन्हें सोल्वे भी करते रहे। जिससे की आपको एग्जाम में आने वाले प्रश्नो के बारे में जानकारी मिल सकेगी की आखिर किस प्रकार से एग्जाम में Questions आ सकते है। प्रीवियस इयर्स के पेपर्स सोल्वे करने से आपको परीक्षा में लिमिटेड टाइम में पेपर करने की प्रैक्टिस भी हो जाएगी इसलिए आप इसे बात का ध्यान रखे की आप पुराने पेपर्स को सॉल्व करना न भूले ।
Set Daily time Routine दिनचर्या है जरूरी
आप अपने बच्चे की एक दिनचर्या (daily routine) उसकी सलाह लेकर बना ले। जिसमे की हर चीज का समय निर्धारित हो लाइक लिखने का समय, पढाई का समय, आराम और खाने, सोने का समय। इससे बच्चा हर काम सही समय से कर सकेगा और उसके study hours भी हम ज्यादा नहीं होंगे। इस time management में आप यह भी ध्यान रखे की हर सब्जेक्ट को पढ़ने के लिए पर्याप्त समय दिया गया हो। जिससे की सारी सब्जेक्ट कवर्स हो सके।
Revision रिविज़न करना न भूले
परीक्षा से पहले ध्यान रखे की आपके बच्चे का सिलेबस पूरा हो चूका हो। मतलब की कम से कम एक बार तो वह सब्जेक्ट्स को अच्छे से पढ़ चूका हो । अब इसके बाद Revision जरूरी है। अगर एक से ज्यादा बार आपका बच्चा सभी सब्जेक्ट्स का रिविज़न कर सके तो यह बहुत ही अच्छी बात है। रिवीजन का फायदा आपको एग्जाम के टाइम में जरूर मिलेगा। आपको पेपर्स को सॉल्व करने में बहुत हेल्प मिलेगी।
Be Positive पॉजिटिव रहे
आप को ध्यान रखना है की न केवल आपको अपने आप को बल्कि अपने बच्चे को भी Positive रखना है। आप बच्चे को जितना हो सके एग्जाम के दौरान positivity देने की ट्राई करे। साथ ही साथ बच्चे पर एग्जाम को लेकर किसी तरह का लोड न डाले। जितना आप अपने बच्चे को पॉजिटिव और रिलैक्स रखेंगे उतना ही अच्छा वह एग्जाम में परफॉर्म कर सकेगा। जितना हो सके आप अपनी साइड से उसकी हेल्प करने की ट्राई करे और उसकी समस्याओ को अच्छे से सुन कर समझ कर सॉल्व करने की कोशिश करे।
- Exams Preparations Tips in Less Time Without Stress Class 6th to 10th: इन टिप्स के माध्यम से कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करे - August 26, 2025
- Last Minute Exam Writing Tips for Class 8th 9th 10th Students : एग्जाम के लास्ट मिनिट में फुल मार्क्स लाने के लिए ये ट्रिक्स फॉलो करे - August 26, 2025
- Tips to Focus on Studies 5 Simple Tricks : पढ़ाई में मन लगाने के लिए ये 5 आसान ट्रिक्स आजमाएं - August 26, 2025